डीएम ने रोका सदर व कायमगंज के लापरवाह तहसीलदारों का वेतन

Uncategorized
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन की जांच में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार सदर व कायमगंज के वेतन पर रोक लगा दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 के तहसील सदर में 57 तथा तहसील कायमगंज में 53 आवेदन जांच के लिए लंबित हैं। कई पत्रों के बाद भी आवेदन पर जांच कार्रवाई पूरी नहीं की गई। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी डॉ. मुथुकुमार स्वामी ने योजना के आवेदन लंबित रखने वाले कर्मचारियों का जवाब तलब किया है। जिलाधिकारी ने लापरवाही पर तहसीलदार सदर व कायमगंज तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के वेतन पर रोक लगाकर कोषाधिकारी को बिना अनुमति वेतन आहरित न करने के निर्देश दिये हैं।