लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती से सड़कें होनें लगीं वीरान

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में लॉकडाउन का असर तो है लेकिन आवाजाही भी चालू है| सड़क पर आवाजाही पहले से अब कम हो गई है। दिन में वीरानगी छाई रहती है और सुबह शाम भीड़ सड़क पर कदम ताल करती दिख जाती है|। हालांकि शाम होते ही कुछ लोग आवश्यक सामग्री की खरीददारी को लेकर घरों से बहार आते है। इस दौरान पुलिस लगातार सक्रिय रह रही है। एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा खुद जायजा लेंने के लिए लगातार भ्रमणशील है|
जनपद में बनाए गए चेक प्वाइंट पर सुबह से ही वाहनों की जांच की जा रही है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लाठी भी चटका रही है। उठक-बैठक भी कराया जा रहा है। एसपी बाजार में जाकर खरीददारी करने वाले लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह दे रहे हैं।  शहर में आवास-विकास, लाल गेट पर दो जगह, घुमना कोतवाली के सामने, चौक, पक्कापुल, तिकोना चौकी, टाउन हाल तिराहा, रेलवे रोड, आईटीआई चौराहा, देवरामपुर, कादरी गेटसहित आदि जगहों पर पुलिस की कड़ी निगेहबानी है| इन जगहों पर पुलिस पूरी तरह से मुतैद है|
बार-बार पुलिस की सख्ती के बाद भी जब लोगों ने आना-जाना बंद नही किया तो पुलिस ने सख्ती और सख्त कर दी| लॉक डाउन के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूलने की गति तेज हो गई है। पुलिस लाठी के साथ ही जुर्माना भी बसूल कर वाहनों का चालन भी कर रही है| लिहाजा अब निकलने से पहले सोंच ले ली कही आपके साथ ही पुलिस कार्यवाही ना हो जाये|