फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के बचाव के लिए चल रही तैयारी को जायजा लेनें के लिए सीएचसी बरौन और मिशन अस्पताल का डीएम ने निरीक्षण किया| जिसमे मिशन अस्पताल में 50 बेड का कोरेंनटाइन वार्ड बनाये जाने की भी जानकारी दी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ सीएचसी बरौन का निरीक्षण किया| बरौन सीएचसी में आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिए आये मेडिकल उपकरण एवं सामग्री का उन्होंने जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने कहा की सीएचसी पर कोविड-19 एल 1 अस्पताल का बड़ा बोर्ड लगाये जाने के भी निर्देश जारी किये | इसके साथ ही 25 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम यहाँ तैनात किये गये है| जिलाधिकारी ने सीएचसी में बेहतर सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने के चिकित्सा अधीक्षक को दिए निर्देश।
इसके बाद अधिकारियों नें मिशन अस्पताल बढ़पुर का भी निरीक्षण किया| यहाँ अस्पताल के डायरेक्टर डॉ० अजय मल नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को कोबिड 19 महामारी से निपटने हेतु सीएनआई आगरा की पहल पर मिशन अस्पताल को 50 बेड से निर्मित अस्पताल को जिला प्रशासन के सुपुर्द किया गया | अस्पताल क सभी कर्मी भी व्यवस्था में मौजूद रहेंगे| जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनपद में बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी| जनपद में हारेगा कोरोना। सदर विद्यायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, सीएमओ डॉओ चन्द्र शेखर आदि रहे|