कोरोना से लड़ने को किसने कितना दिया, पढ़े पूरी खबर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को बचाने के लिए जिस तरह से जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी डॉ० अनिल  मिश्रा ने जी तरह से कोरोना से लड़ने की व्यूह रचना की है| उसको भेदकर फिलहाल अभी तक कोरोना फ़िलहाल फर्रुखाबाद की धरती पर फिलहाल नही आ सका है|  लेकिन खतरा टला नही है | जिसके चलते सभी को जागरूक किया जा रहा है| दिहाड़ी मजदूरों और अन्य प्रदेशों से आने बाले लोग भूंखे पेट है| जिनको पेट भर भोजन कराने के लिए कई सामजिक व राजनैतिक लोग सामने आये है|
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नें जिलाधिकारी को मुख्मंत्री राहत कोस के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया| प्रधान गोसपुर उवेश आलम नें जिलाधिकारी को 11 हजार का चेक दिया है |सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जिलाधिकारी मान्वेंन्द्र सिंह  को सीएम राहत कोष क 1.51 लाख का चेक दिया| भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने भी डीएम-एसपी के साथ रोडबेज बस अड्डे पर भोजन पैकेट का वित्तरण किया |
दूसरे दिन भी भारत विकास परिषद पांचाल शाखा की ओर से रोडवेज बस स्टैंड पर 200 लंच पैकेट वितरण किये गये। प्रांतीय वित्त सचिव कन्हैया लाल जैन,पूर्व कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता, प्रांतीय सह सेवा प्रभारी आलोक गुप्ता,मीडिया प्रभारी अमरनाथ गुप्ता, शिवम गुप्ता मौजूद रहे।
भोजन व्यवस्था अतुल रस्तोगी ने की थी|