लेखपाल,सचिव व प्रधान बाहर से लौटे लोगों पर रखेंगे नजर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोरोना वायरस से प्रभावी नियंत्रण हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने साफ़ और कड़े लहजे में कहा कि जिले भर के सभी गांवों में बाहर से आने वाले लोगों पर ग्राम प्रधान, लेखपाल और सचिव नजर रखेंगे| जिससे उनकी निगरानी की जा सके|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम् नें कहा कि कोरोनावायरस से निपटने हेतु जनपद में 14 रैपिड एक्सपर्ट टीम की गई गठित। उक्त टीमें 1 सप्ताह में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जाँच करेंगी| सभी खंड विकास अधिकारी बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखेंगे| ग्रामों में बाहर से लौटे व्यक्तियों को 14 दिन तक कोरेनटाइन प्रोटोकॉल में रखने में ग्राम प्रधान , लेखपाल, सचिव पूरा सहयोग करेंगे|
जिलाधिकारी नें कहा कि घर पर रहकर करो ना वायरस के संपर्क से बचें, जब तक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकले, यदि किसी जरूरी काम से बाहर निकलना पड़े तो आसपास के लोगों से कम से कम 1 मीटर दूरी बनाए रखें, लॉक डाउन के समय में घर पर रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। बार बार साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं|