फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिलाधिकारी के निर्देश पर भोजपुर मेडिकल कालेज में कोरेनटाइन प्रोटोकॉल में ग्रामीण रखे गये थे| जिसमे से कुछ ग्रामीण बिना बताये चले गये थे उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिये गये है|
थाना क्षेत्र के चाचूपुर में नेपाल जाने के बाद लौटे ग्रामीणों को कोरेनटाइन प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल कालेज भोजपुर में मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था| जिसके बाद बीते एक दिन पूर्व 32 ग्रामीण बिना अनुमति के मेडिकल कालेज से चले गये थे|
जिससे जिला प्रशासन में हडकंप मच गया था| जिलाधीकारी मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को मेडिकल कालेज से फरार हुए 32 ग्रामीणों एवं आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये| जिलाधिकारी नें जेएनआई को बताया कि मेडिकल कालेज से बिना अनुमति गये ग्रामीणों और आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|