भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा स्मार्ट बिलेज के नाम पर करथिया का विकास

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: तहसील दिवस पर विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया के ग्रामीणों ने जाकर प्रदर्शन किया| उन्होंने अधिकारियों को बताया कि गाँव को स्मार्ट सिटी बनाये जाने के नाम पर भ्रष्टाचार किये जाने की शिकायत की|
अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में तकरीबन तीन दर्जन ग्रामीण पंहुचे|उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा करथिया गाँव को स्मार्ट बिलेज घोषित किया गया था| जिसके बाद बड़े पैमाने पर बजट भी दिया गया| ग्रामीणों नें सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया को बताया कि आवास,शौचालय की पात्रता सूची में नाम होनें के बाद भी पीडितों को लाभ से बंचित किया गया| क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का रवैया से पता चलता है कि वह दोबारा चुनाव लड़ेंगे|
ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान ना होनें पर सत्यागृह किये जाने की चेतावनी दी|
इस दौरान रजनी, अनीता, कमला, रामकिशोर, रानी देवी, आदेश कुमार, सुखवासी, श्याम बाबू व आदेश कुमार आदि रहे| सीडीओ ने कार्यवाही का भरोसा दिया|
पटेल पार्क साफ़ ना करने की शिकायत
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि पटेल पार्क की अनदेखी हो रही है| पार्क के भीतर आबार मबेशियों का कब्जा है|  लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ ही पालिका इस पर ध्यान नही दे रही| उन्होंने पटेल पार्क को साफ़ करने की मांग की|