पथराव व फायरिंग में सभासद सहित एक दर्जन पर जबाबी एफआईआर, पुलिस ने एक को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात दो पक्षों में जमकर महाभरत के बाद फायरिंग की गयी| जिसमे पुलिस नें दो सभासदों सहित एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महावीरगंज द्वितीय निवासी सभासद सोनू वाजपेयी की माँ सरोजनी वाजपेयी पत्नी प्रदीप वाजपेयी ने मोहल्ला बूरावाली गली निवासी धर्मेन्द्र व अन्नू पुत्र भारत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जमकर पथराव और गालीगलौज घर के बाहर किया| जब सरोजनी बाहर निकली तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी| मोहल्ले ले लोगों ने धर्मेन्द्र को दबोच लिया| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
जबाबी तहरीर बूरावाली गली निवासी धर्मेन्द्र राठौर पुत्र भारत सिंह नें दी| जिसमे धर्मेन्द्र ने शहर के मोहल्ला नीवाचुअत निवासी अमित, गुल्लू ठाकुर,सभासद सोनू वाजपेयी, दिवारी लाल, नीरज लाला, हिमांशु हैप्पी व कन्हैया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस ने धर्मेन्द्र को हिरासत में लेकर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
दोनों पक्ष कोतवाली में आधी रात तक करते रहे हंगामा
पुलिस ने एक आरोपी धर्मेन्द्र को अपनी कस्टडी में ले लिया| उसको पुलिस कोतवाली ले आयी| जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली आ गये| उन्होंने आधी रात तक गदर काटा| दोनों मुकदमें की जाँच पल्ला चौकी इंचार्ज सुनील यादव को दी गयी| उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र को हिरासत में ले कर जाँच की जा रही है|