जनपद में 44 नये कोरोना पॉजिटिव, 915 हुआ आंकड़ा

FARRUKHABAD NEWS विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में गुरुवार को 44 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है| जिससे अब कोरोना एक हजार के नम्बर पर पंहुचने वाला है| गुरुवार को आंकड़ा 915 हो गया|
तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण नें लोगों को हैरान परेशान कर रखा है| गुरूवार को आयी रिपोर्ट में फतेहगढ़ के एमआईसी कालेज के दो कर्मचारी, मोहल्ला जाफरी फतेहगढ़ निवासी 9 वर्षीय बालक, 15 वर्षीय किशोर सहित 7 संक्रमित निकले है| इसके साथ ही साथ कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी 5 वर्षीय बालिका, 38 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है| कायमगंज के मोहल्ला बजरिया निवासी 28 वर्षीय युवक, शमसाबाद में 20 वर्षीय युवक, ग्राम ककियुली, 37 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय युवक, कायमगंज की एचडीएफसी बैंक के कर्मी अमित कठेरिया व शैलेन्द्र सिंह, पृथ्वी दरवाजा निवासी पुरुष, मोहल्ला सधवाड़ा निवासी चार महिला और दो पुरुष, मोहल्ला जाफिर फतेहगढ़ निवासी 35 वर्षीय महिला सहित जनपद में कुल 44 कोरोना संक्रमित निकले है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या 915 हो गयी है| अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है| 166 होम आइसोलेशन में है|