फर्रुखाबाद: जनपद में कुछ दिनों से मांस-मछली की बिक्री में कमी आई है। कम संख्या में खरीदार दुकानों पर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से मांस-मछली का सेवन करने परहेज करने लगे हैं। जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है।
मछली के एक खुदरा विक्रेता ने बताया कि पहले प्रतिदिन 70-80 किलो की बिक्री हो जाती थी। लेकिन अभी 30-40 किलो ही बिक्री हो रही है। दुकानदार ने निराशा भरे शब्दों में कहा कि अभी परीक्षा का समय चल रहा है। पहले परीक्षा के दिनों में बिक्री आम दिनों की तुलना में ज्यादा रहती थी। लेकिन इस साल की बिक्री में कमी आई है। हालांकि बिक्री में कमी क्यों आई है, वे इसका कारण नहीं बता सके। लेकिन दबी जुबान से माना कि कहीं न कहीं, कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने मछली का सेवन करना कम कर दिया है। कुछ इसी तरह का विषय मांस व अंडा बेचने वाले दुकानों में आया। बहरहाल, मीट-मछली के कारोबार पर असर पड़ रहा है। बीमारी और संक्रमण से बचने के लिए लोग मांसाहार से दूरी बना रहे हैं।
नगर के लाल सराह स्थित मीट दुकानदार रियाज अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बिक्री आधी रह गयी है|
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। बाद में यह लक्षण निमोनिया में बदल जाता है और किडनी को प्रभावित करता है। फेफड़े में भी गंभीर संक्रमण होता है और बीमारी से मौत हो जाती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।
बचाव के उपाय
– हाथों को साबुन से धोना चाहिए।
– अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
– खांसते और छींकते समय नाक और मुंह पर रूमाल या टिश्यू पेपर से ढंककर रखें।
– जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
– अंडे और मांस के सेवन से बचें। मांसाहार वाले भोजन को पूरी तरह पका कर खाएं।
– जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।