फर्रुखाबाद: जिले भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है| जिले भर की शिक्षण संस्थाएं 22 मार्च तक बंद कर दिये गये है| अध्यापकों को भी विद्यालय में ना बुलाने के आदेश शासन ने किये है| इसके बाद भी जिले भर में निष्ठां की ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
जिले के बढ़पुर बीआरसी, राजेपुर व कमालगंज, मोहम्मदाबाद आदि में निष्ठां की ट्रेनिंग का कार्यक्रम कोरोना वायरस आने से पूर्व से ही चल रहा था| जिसमे दर्जनों की संख्या में शिक्षकों कलो बुलाकर ट्रेनिंग के साथ ही भोजन की व्यवस्था की जा रही है|
योगी सरकार नें बीते दिन ही कोरोना का एलर्ट जारी करते हुए विद्यालयों के अवकाश घोषित कर दिये थे| लेकिन शनिवार को जिले भर में निष्ठा की ट्रेनिंग जारी रही| कोरोना की दहशत में शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे है| लेकिन मजे की बात है कि इतनी बढ़ी संख्या में शिक्षकों के एक जगह पर एकत्रित होनें के बाद भी उन्हें मास्क लगाने के ना ही आदेश दिये गये और ना ही ट्रेनिग को की ब्रेक लगाया गया है| जिससे शिक्षकों में दहशत है|
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी ने जेएनआई को बताया कि निष्ठां ट्रेनिंग बंद करने का फ़िलहाल कोई आदेश शासन से नही आया है| आदेश आने पर ट्रेनिंग पर बिराम लगाया जायेगा|