होली मिलन में खटाना के लोक गीतों के भंवर में डूबे रहे श्रोता

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद: होली मिलन समारोह में बेहतरीन लोक गीतों की छाप देखने को मिली| जिसमे प्रसिद्ध लोक गीत गायक भंवर सिंह खटाना नें लोगों को अपने गीतों के भंवर में गोते लगवाये|
मऊदरवाजा क्षेत्र के चिलसरा रोड ग्राम रामपुर-ढपरपुर स्थित चन्द्रवती इंटर कालेज में सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे दूर-दूर से आये लोगों नें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया और लोक गीतों का आनन्द लिया| प्रसिद्ध लोक गीत गायक भंवर सिंह खटाना नें अपने देशी अंदाज में लोकगीत पेश किये तो श्रोता थिरकने से खुद को नही रोंक पाये|
होली के रंग भरे लोक गीतों ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया| सभी नें एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दी| इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, सुशील शाक्य, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, कायमगंज चेयर मैंन सुनील चक, राहुल राजपूत, सुरेन्द्र पाण्डेय, दिलीप भारद्वाज, संयोजक प्रधान रामकिशोर राजपूत आदि रहे|