फर्रुखाबाद: आगरा खंड स्नातक निर्वाचन के (एमएलसी) प्रत्याशी इ० हरि किशोर तिवारी नें सीधा सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया| उन्होंने कहा कि सरकार को जनप्रतिनिधि नही आईएस-आईपीएस चला रहे है|
नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रत्याशी हरि किशोर तिवारी नें कहा कि आगामी 25 अप्रैल को आगरा खंड के 12 जिलों में एमएलसी का चुनाव होना है| उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव किसी पार्टी का नही होता| उन्होंने ईबीएम से चुनाव कराने की हामी भी नही भरी|
सरकार पर हमला करते हुए कहा की देश और प्रदेश में रोजगार भी नही और स्वरोजगार भी नही मिला| सरकार का एक जिला एक उत्पाद योजना भी फेल होती नजर आती है| उन्होंने कहा कि सरकार फेल है सरकार को जनप्रतिनिधि नही वल्कि आईएस और आईपीएस चला रहे है|
उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी है| उन्होंने बड़ी संख्या में मत भी तैयार करायें है| उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी के दम पर नही लड़ा जाता|