सिपाही की एफबी पर भी क़ानूनी संकट, तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कादरी गेट चौकी के सिपाही की फेसबुक आईडी पर भी क़ानूनी संकट के बादल आ गये है| उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है| सिपाही पर प्रतिबंधित पिस्टल को वर्दी में लगाकर फोटो एफबी पर पोस्ट करने का आरोप है|
शहर कोतवाली के बूराबाली गली निवासी हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा नें कोतवाली में कादरी गेट चौकी में तैनात सिपाही पवन उपाध्यय (देव) के खिलाफ तहरीर दी| जिसमे आरोप है कि सिपाही नें फेसबुक पर वर्दी पहनकर उसमे प्रतिबंधित बोर की पिस्टल लगा कर फोटो पोस्ट कर रखी है| यह पिस्टल सिपाही नही रख सकता|
राजेश नें सिपाही की 9 एमएम की पिस्टल का लाइसेंस चेक किया जाये| इसके साथ ही दोषी होनें पर उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये| राजेश नें शिकायत आईजी, गृहम,मंत्रलाय और अन्य पुलिस अधिकारीयों को भेजी है|
बीते दिन कोर्ट में दायर हुई हाउ लूट की याचिका
चर्चित सिपाही पवन के खिलाफ बीते दिन कोर्ट में अंकित तिवारी के द्वारा लूट के मामले में याचिका दायक की गयी है| जिसकी न्यायालय नें रिपोर्ट तलब की है|