बेमौसम बारिस व ओलावृष्टि से फसलों और आम के बौर को नुकसान

FARRUKHABAD NEWS FEATURED कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बुधवार के दिन हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसान सहम गए। इस बेमौसमी बारिश से गेहूं की अगेती और इस समय खेतों में पकी खड़ी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। तीन दिन पहले भी हुई बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। क्षेत्र के कुछ किसान इस बारिश को फायदे और नुकसान की नजर से देख रहे हैं। किसानों का कहना है कि ये बारिश पीछेती फसल के लिए फायदेमंद तो अगेती फसल के लिए नुकसान का सौदा है। आम के बौर को भी ओलावृष्टि से काफी हानि हुई है|
बेमौसम बारिश से खेतों में कटी पड़ी सरसों, मसूर की फसल को नुकसान पहुंचा है। गेहूं, गन्ना भी गिर गया है। आलू, अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में किसान सरसों, मसूर की कटाई कर रहे थे। फसल भीगने से नुकसान निश्चित है। वही खेत में खड़ी सरसों की फसल और आम का बौर भी झड़ गयी|
रात से शुरू हुई बरसात से पिछैती गेहूं, सब्जी की फसल तथा हाल में बोए गए गन्ने को लाभ हुआ है, लेकिन पकी सरसों जो कट चुकी थी उसका नुकसान हुआ था। हवा से तैयार खड़ी गेहूं की फसल गिरने लगी है। मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार बारिस के साथ ही तकरीबन पांच मिनट तक ओले भी पड़े|