इंडियन आयल के अफसरों ने परखी ‘आईसेक्ट’ एनएसडीसी की हकीकत

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: आईसेक्ट व इंडियन आयल कारपोरेशन के सहयोग से संचालित सीएसआर योजना के तहत संचालित बैचों का निरीक्षण इंडियन आयल के अधिकारियों ने किया|
नगर के नया कोटा पार्चा स्थित आईसेक्ट सेंटर पर इंडियन आयल की ओर से जनरल मैनेजर सीएसआर स्टीफन एक्का एवं एचआर चीफ मैनेजर सीएसआर दीपक शर्मा ने छात्रों से बात की| उन्होंने छात्रों से बात कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि देश में कुशल कामगारों की बहुत ही आवश्यकता है|
जनरल मैनेजर सीएसआर स्टीफन एक्का नें कहा की कारपोरेशन युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए यह कोर्स संचालित करती है| आईसेक्ट के गौरव सचान नें सीएसआर प्रोजेक्ट के महत्व के बारे में बताया| आईसेक्ट के जिला समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय नें भी जानकारी दी| अभय सक्सेना, करुणेश, विवेक सिंह, शालिनी सिंह व शिल्पी सक्सेना आदि रहे|