फर्रूखाबाद: नगर पालिका परिषद में चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है| बीते दो दिन पूर्व निकाले गये टेंडरों को निरस्त कर नये टेंडर निकालने की मांग की गयी|
पालिका के ठेकेदारों नें अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौपा| जिसमे मांग की गयी है कि बीते 22 फरवरी को नगर पालिका में 28526353 रूपये की लागत वाले 50 कार्यों के टेंडर डालने की अंतिम तारीख 22 फरवरी ही थी| जबकि टेंडर खरीदने की अंतिम तारीख 21 फरवरी थी| 21 फरवरी को अवकाश था इस लिए टेंडर 20 को ही खरीदे गये|
ठेकेदारों नें कहा कि उन लोगों नें कुल 50 कार्यों में से कुल 35 कार्यों के टेंडर खरीदे गये| 7 कार्यो ने टेंडर जेपी कांट्रेक्टर द्वारा खरीदे गये| जब टेंडर खुले तो पता चला कि जिन 35 टेंडरों को उन लोगों नें खरीदा था उनमे केबल 1-1 टेंडर ही निकले| जो हम लोगों के द्वारा डाले गये थे| शेष कार्य के लिए 3_3 टेंडर निकले| जो अनुमानित लागत से 2 प्रतिशत कम मूल्य पर डाले गये|
शिकायत करने वाले ठेकेदारों नें प्रभारी ईओ सीमा तोमर व अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल पर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाकर अपने चेहते ठेकेदारों को काम दिलाया गया| ठेकेदारों नें पुन: टेंडर कराने की मांग की| जिसमे सुधाक्षय ट्रेडर्स, जेपी कांट्रेक्टर, शान्ति देवी एंड संस, एसएस इंटर प्राइजेज, मेसर्स कुसुमलता दुबे आदि फर्मों के ठेकेदारों नें शिकायत की|