गुरुजन निष्ठां से करे अपने कर्तव्यों का पालन: डीएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) स्थानीय बीआरसी सभागार में शनिवार को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी म,मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निष्ठा का प्रशिक्षण शिक्षा को नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आप शैक्षिक और शिक्षक हैं। अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करें तो प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सुधार कर सकते हैं, परंतु आपके नकारात्मक कार्यो के कारण प्राथमिक विद्यालयों से बेहतर कांवेंट स्कूल के बच्चे हैं। अपने कर्तव्यों को समझें तथा बेहतरी के लिए कार्य करें। प्रशिक्षण पश्चात विद्यालयों का निरीक्षण भी होगा एवं शिक्षा में सुधार न मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के दौरान अपना मोबाइल सभी स्वीच ऑफ रखें| उन्होंने अध्यापकों को कर्तव्यनिष्ठां की शपथ भी दिलायी|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें कहा कि अध्यापक अपनी ट्रेनिग पूर्ण करने के बाद विधालयों में शिक्षा का स्तर दुरस्त करें| जिससे सरकार की मंशा को विकास के पंख लग सकें| कुल 995 शिक्षकों को आगमी पांच दिन में निष्ठां के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा| शिक्षक प्रेरणा एप का विरोध ना करें और समय से विद्यालय जाये|
खण्ड विकास अधिकारी रंगनाथ चौधरी, खंड विकास अधिकारी आदि रहे|