पूर्व सैनिक अब 30 दिन लें सकेंगे इलाज की छूट

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics सामाजिक

लखनऊ:  निजी अस्पतालों में पूर्व सैनिकों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार के लिए 10 दिन की वैधता को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है। 75 साल से अधिक उम्र के पूर्व सैनिक अब पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) से बिना रेफर कराए सीधे निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।
ईसीएचएस से संबद्ध निजी अस्तपालों में उपचार के लिए पूर्व सैनिकों को कई बार रक्षा मंत्रालय की पॉलीक्लीनिक के चक्कर काटने पड़ते थे। अब नए आदेश के तहत 30 दिनों की वैधता के साथ पूर्व सैनिक एक ही निजी अस्पताल में तीन बार विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। इतने समय तक ईसीएचएस मेडिकल डॉक्टरों से जारी जांचों को भी कराया जा सकेगा। इमरजेंसी होने पर सूचीबद्ध जांच उसी संबद्ध अस्पताल में तुरंत की जा सकेगी। वहीं 75 साल से अधिक उम्र के ईसीएचएस पंजीकृत पूर्व सैनिकों को संबद्ध निजी अस्पतालों की ओपीडी में दिखाने के लिए रेफर नहीं करवाना होगा। हालांकि दवाएं सिर्फ पॉलीक्लीनिक से मिलेंगी। नॉन इमरजेंसी होने पर गैर सूचीबद्ध जांचों के लिए ईसीएचएस से अनुमति लेना होगा। पूर्व सैनिक सीजीएचएस दर पर अपने उपचार का फालोअप कर सकेंगे।
लखनऊ में हैं 50,000 पूर्व सैनिक
लखनऊ में करीब 50 हजार पूर्व सैनिक रहते हैं। इनमें जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कार्यालय में 27504 पूर्व सैनिक पंजीकृत हैं। प्रदेश में 4.40 लाख पूर्व सैनिक पंजीकृत हैं।