फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में बीट पुलिस अफसर बनाये गये थे| जिन्हें आईजी कानपुर जोंन मोहित अग्रवाल ने डियूटी करने के टिप्स दिये और अपराध के प्रति सतर्क रहने और जनता से सीधे जुड़ने के निर्देश दिये|
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन पंहुचे| जंहा उन्होंने करथिया गाँव में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये सुभाष की पुत्री से बुलवाकर उसके हालचाल लिए| उनकी पत्नी नें उसे गोद में लेकर दुलार किया|
इस दौरान आईजी नें थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में शुरू की गयी पुलिस बीट सिस्टम की हकीकत को परखा| उन्होंने थाने में तैनात सभी दो दर्जन बीट अफसरों को बुलाकर उन्हें बताया कि वह अपने-अपने बीट क्षेत्र में 50 लोगों की सूची बनाकर उनके नम्बर से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनायें| जिससे उन्हें क्षेत्र की सूचनाओं की जानकारी मिलने पर आसानी होगी| इसके साथ ही वह अपने क्षेत्र के आयी शिकायत या चरित्र प्रमाण पत्र की जाँच बीट अफसर ही करेंगे|
उन्होंने कहा कि सम्मन का तामिला, चरित्र का सत्यापन करने के साथ ही अपने बीट के सभी अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों पर भी पैनी नजर बीट अफसर रखें| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जेपी शर्मा आदि रहे|
आईजी नें बताया कि बीट पुलिस अफसर के हाथ में बीट नोट बुक है जिसमें इलाके के संभ्रात व्यक्ति से लेकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के डाटा के साथ-साथ इलाके से संबंधित पूरी डिटेल मौजूद होगी। वहीं एरिया में कितने अपराधी है इसका भी ब्यौरा रखा जायेगा|