करथिया के कायाकल्प के लिए सीडीओ की चौपाल

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा करथिया गाँव के लिए मानों कुबेर का खजाना खोला दिया है| गाँव वालों के दरवाजे पर अधिकारी योजनाओं का पिटारा लेकर खड़ें है| गाँव के कायाकल्प के लिए सीडीओ नें चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मन की बात सुनी|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया अपने प्रशासनिक अमले के साथ गाँव करथिया पंहुचे| उन्होंने गाँव का भ्रमण कर हकीकत देखी और अवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| जिसमे गाँव के मन्दिर से प्राथमिक पाठशाला करथिया तक मार्ग बनाने, विद्यालय में मॉडल शौचालय देनें उसकी बाउंड्रीवाल बनाने आदि कार्य, गाँव के प्रतिएक घर को शौचालय योजना के तहत, इसके साथ गाँव की गलियों को पक्का करने की कार्य योजना बनी| जिसमे लगभग तीन दर्जन गलियों  का खाका तैयार किया गया| इसके साथ मुख्य मार्ग से गाँव तक सीसी मार्ग का निर्माण जिला पंचायत से करानें के आदेश दिये|
इसके साथ  सीडीओ नें स्वास्थ्य केंद्र सीडीओ नें चेक किया और उसकी रंगाई-पुताई आदि के निर्देश दिये| नालियों के पास बंधे मबेशी हटाने और नांदे हटाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही गाँव में पानी की टंकी का प्रस्ताव भी रखा| उन्होंने कहा की सरकार की जितनी योजना है सभी का लाभ गाँव वालों को मिलना चाहिए| उन्होंने गाँव को साफ़ सुथरा रखने के लिए युवाओं की टीम बनायी आगामी 15 दिन के बाद गाँव में स्वच्छता रैली का आयोजन होगा|
सीडीओ नें बताया कि सीएम के निर्देश से गाँव को एक महीने में आदर्श गाँव बनाया जाना है जिसकी तैयारी की जा रही है| समय पर कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा| भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, व्लाक प्रमुख बब्बन दुबे, डीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ला,