फर्रुखाबाद: जिले में भाजपा की राजनीति जिस शख्स से शुरू होती है आज उन स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि है| प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मसाल जुलूस निकला| लेकिन जितनी मसाल हाथ में दिखी उससे कई जादा मसाले सड़क पर पड़ी-पड़ी ही जल गयी|
विदित है कि 10 फरवरी 1997 को पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी के सेनापति स्थित घर से करीब आधा किलोमीटर दूर लोहाई रोड पर एक तिलक समाहरोह में शामिल होने के दौरान
बाहर निकलते समय बाइक सवार ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी| हाईकोर्ट ने घटना में आरोपी पूर्व सपा विधायक विजय सिंह सहित दो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी| विजय सिंह जेल में है|
उन्ही पूर्व मंत्री की याद में प्रति वर्ष नगर के पांडेश्वर नाथ मंदिर से मशाल जुलूस उसी जगह तक जाता है जिस जगह लोहाई रोड पर स्वर्गीय द्विवेदी की हत्या हुई थी| लेकिन इस बार मसाल जुलूस की परम्परा बदल गयी| इस बार मसाल जुलूस लोहाई रोड से निकल कर रेलवे रोड स्थित टाकीज तक गया| लेकिन इस बार मशाल उठाने वाले हाथ कम दिखे| स्वर्गीय द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनील दत्त द्विवेदी वर्तमान में सदर के विधायक है| उनके सानिध्य में मसाल जुलूस निकला| लेकिन तकरीबन एक सैकड़ा मसालें किसी के उठाने का इंतजार करतीं रही| एक बीजेपी नेता नें बताया कि लभभग दो सैकड़ा मसालें बनायी गयी थी|
इस दौरान भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रियांक दत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय, राजकुमार वर्मा, प्रभात मिश्रा, संजीब मिश्रा बॉबी,अनुज दुबे, राहुल राजपूत, गुजंन अग्निहोत्री, अनिल श्रीवास्तव, दीपक कटियार,प्रभाकर राजपूत आदि रहे|