सभासदों ने जलायी ईओ की चिता, डीएम के भरोसे खत्म हुआ प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA POLICE

फर्रुखाबाद: बीते लगभग तीन दिन से चल रही सभासदों की हड़ताल जिलाधिकारी के भरोसे  के बाद समाप्त हो गयी| जिलाधिकारी नें उन्हें जाँच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया|
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के सभी 42 सभासद पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल और ईओ रश्मि भारती के बीच आपसी मतभेदों के चलते रुके विकास के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे| बुधवार को दोपहर सभासदों ने टाउन हाल पंहुच पहले ईओ रश्मि भारती की चिता बनायी इसके बाद उसे पालिका और तहसील के निकट कंधे पर रखकर घुमाया| इस दौरान थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जेपी शर्मा नें उनकी अर्थी को तहसील की तरफ जाने से रोंका तो सभासदों की नोकझोक भी हुई|
सभासदों नें काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया| इसके बाद ईओ की अर्थी में आग लगा दी| सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि ने टाउन हाल पंहुच सभासदों से वार्ता की| सभासदों ने ईओ को हटाने की मांग की और कहा की पालिका में वाहनों की खरीद कर ली जाती है पुराने वाहन खड़े-खड़े कबाड़ होते है| यदि पुराने बहुत से वाहन कुछ खर्च में ही चलने लायक बन सकते है तो भी नये में लाखों का वजट केबल कमीशन के लिए किया जाता|
एसडीएम को सभासदों नें पालिका का खस्ता हाल भवन दिखाया उस पुराने भवन को भी एसडीएम को दिखाया| सभासदों नें ईओ पर सरकारी धन का दुरपयोग करने का आरोप जड़ा| एसडीएम नें दोपहर बाद सभासदों कि वार्ता जिलाधिकारी से करायी| सभासद रावेश मिश्रा नें बताया कि डीएम 15 दिन का समय कार्यवाही के लिए कहा और सभासदों की शिकायतों की जाँच एसडीएम और नगर मजिस्ट्रेट से कराने का भरोसा दिया| वही डीएम नें 13 फरवरी को होंने वाली बोर्ड की बैठक नगर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होनें के निर्देश दिये| जिसके बाद सभा सदों की हड़ताल समाप्त हो गयी| श्याम सुन्दर लल्ला, धर्मेन्द्र कनौजिया, रानू शुक्ला, अतुल शंकर दुबे, अनिल यादव, अनवर खां, मो० आमिर, असलम शेर खां आदि रहे|