फर्रुखाबाद पुलिस भी करेगी बरेली में बरामद विस्फोटक की जाँच: आईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बरेली में रोडबेज बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होनें से पुलिस के एक बार फिर से हाथ पैरफूल गये| अभी करथिया का मामला ठंडा नही पड़ा था की बरेली में रोडबेज में बरामद विस्फोटक के तार फर्रुखाबाद से जुड़े होंने की खबर नें पुलिस की नींद उड़ा दी| आईजी इस मामले पर गंभीर हो गये है| उन्होंने पुलिस को जाँच में लगाया है|
दरअसल पीलीभीत डिपो की बस संख्या यूपी 77 एएन 2136 में फर्रुखाबाद से विस्फोटक लादा गया है जो बस के नीचे लगेज बॉक्स में रखा गया था| जिसे बरेली के बारादरी थाना पुलिस नें सेटेलाइट बस अड्डे से बरामद कर लिया| पुलिस नें परिचालक मैनपुरी के घिरोर निवासी सुधीर को थाने में पड़ताल की तो उसने बताया कि विस्फोटक फर्रुखाबाद से लादा गया|
यह खबर जनपद पुलिस को मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी| आईजी मोहित अग्रवाल नें बताया कि बरेली को जो विस्फोटक रोडबेज से बरामद हुआ है उसके तार फर्रुखाबाद से भी जुड़े है| फर्रुखाबाद पुलिस को इसकी जाँच में लगाया गया है| इसके साथ ही जाँच में बरेली पुलिस का सहयोग करने के निर्देश भी दिये गये है| क्षेत्राधिकारी को नामित कर दिया गया है वही खुफिया तंत्र को भी इस मामले पर लगाया जाएगा
शहर कोतवाली पुलिस नें दो को उठाया
आईजी के निर्देश मिलते ही जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गयी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस ने पटाखा व्यापारी और कुली को हिरासत में लिया है| जिससे पूंछतांछ की जा रही है| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि अभी जाँच चल रही है कि पकड़ा गया विस्फोटक है या कुछ और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी|