बीडीएस टीम ने नष्ट किया भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करथिया मेशातिर के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ| जिसको देखकर सभी की आंखे फटी रह गयी| माना जा रहा है कि यदि यह विस्फोटक फटता तो काफी बड़ी मात्रा में जनहानि हो सकती है| बीडीएस टीम ने सभी विस्फोटक को नष्ट कर दिया|
शुक्रवार को मुरादाबाद से बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम और कानपुर से फिल्ड यूनिट की टीम करथिया पंहुची| जिसके बाद उनकी जाँच शुरू हुई| बम निरोधक दस्ते को एक छोटे गैस सिलेंडर में विस्फोटक, 50 छोटे बम, 8 बड़े देशी बम, एक 315 बोर की राइफल, एक 315 बोर का तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये|
टीम नें विस्फोटक को गाँव के निकट ही जंगल में नष्ट किया| टीम के सदस्यों ने बताया कि यदि यह विस्फोटक फटता तो तकरीबन 50 मीटर तक असर दिखाता| जिससे कई मकान और जनहानि हो सकती थी| फिल्ड यूनिट की टीम नें भी नमूने लिये|
सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह नें बताया कि बम निरोधक दस्ते नें बिस्फोटक को नष्ट कर दिया है| अन्य कार्यवाही चल रही है|