रिहर्सल परेड में कई पुलिस कर्मियों के हथियार दे गये दगा!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिसकर्मी सुबह के समय परेड व सलामी की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाली छात्राएं व छात्र भी अभ्यास में जुटे रहे| एसपी ने परेड की तैयारी परखी|
जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपदभर के दर्जनभर स्कूलों के छात्र व छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रमों को भव्यता के साथ पेश किया जा सके, इसके लिए स्कूलों की छात्राओं व छात्रों ने पुलिस लाइन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी है।फतेहगढ़ पुलिस लाइन मैदान में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि नें पुलिस की गणतंत्र दिवस पर होनें वाली परेड की तैयारी परखी|
इस दौरान एसपी नें परेड से फायरिंग, कदम-ताल आदि भी करायी और सलामी भी दिलायी गयी| फायरिंग के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की बंदूकों में कारतूस फंस गये| इसके साथ ही सलामी के दौरान ट्राफिक के कर्मियों नें मंच से निकलने के दौरान सलामी नही की इसके साथ साथ दमकल द्वारा बनाया जाने वाला पानी के तिरंगे में रंग आकर्षक नही दिखे| यह सब व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये गये| एसपी नें कहा कि यदि फायरिंग के दौरान कारतूस फंस जाये तो फायर करने का प्रयास ना करें|
पुलिस अधीक्षक नें बताया कि अन्य पूरी परेड बेहतर है| जो कमियां मिली है उन्हें दुरस्त करें|