वक्त आने दे, बता देंगे तुझे ऐ आसमां..

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सोमवार को सिख रेजीमेंट में अपनी ट्रेनिग पूरी कर चुके रिक्रूटों को सेना में शामिल किया गया| परेड के दौरान उनका देश प्रेम का जज्बा साफ नजर आ रहा था| पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के साथ ही बिग्रेडियर नें जबानों के परिजनों को सराहा|
सोमबार को सिखलाइट इनफैंट्री रेजीमेंटल सेंटर के चटर्जी ग्राउंड पर में 276 रिक्रूट कसम परेड में शामिल हुए|  जवान गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजीमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए। शपथ अधिकारी ने सभी जवानों को शपथ दिलाई। जिनकी सलामी बिग्रेडियर जीएस जामवाल ने ली| उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी|
उन्होंने ट्रेनिग के दौरान बेहतर प्रदर्शन वाले जबानों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया| इसके साथ ही भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। काफी संख्या में रिक्रूटों के परिजन भी चटर्जी ग्राउंड पर कसम परेड के यादगार लम्हों के गवाह बने।