फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतीक संसद, क्रास कंट्री रेस, साइकिल रेस, महिला सम्मेलन व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया| प्रतीक संसद में पीएम को विपक्षियों नें सीएए को लेकर घेरा|
आयोजन में रविवार को सुबह फतेहगढ़ के आफिसर्स क्लब से क्रास कंट्री रेस व साइकिल रेस शुरू हुई जो फतेहढ चौराहे होते हुए पुन: आफिसर्स क्लब में समाप्त हुई| इसके साथ ही दोपहर को प्रतीक संसद का आयोजन किया गया| जिसमे भाजपा नेता डॉ० अरशद मंसूरी को प्रतीकात्मक पीएम, तौकीर मो० लोक सभा अध्यक्ष, युनुस अंसारी को गृहमंत्री, रमला राठौर को वित्त मंत्री व डॉ० शाकिर अली मंसूरी को रक्षा मंत्री व रजत क्रान्तिकारी को विपक्ष का नेता, रंजीत चक को सपा सांसद, रामनरेश गौतम को आप का सांसद नियुक्त किया गया|
इस दौरान पीएम को विपक्षीयों नें चारो तरफ से सीएए पर घेरा| जिस पर लम्बी बहस हुई|
महोत्सव में किसान गोष्ठी का आयोजन भी हुआ| जिसमे जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कटियार आदि ने किसान गोष्ठी का संयोजन किया| रिजवान अहमद ताज, श्याम बाबू, रिजवान मंसूरी, धीरू यादव, अल्लादीन, सुल्त्तान अहमद, अमित कुमार प्रवीण मिश्रा आदि रहे|