सोशल मीडिया ने खत्म कर दिया न्यू ईयर पर ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज

FARRUKHABAD NEWS FEATURED जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो)आधुनिक दौर में सोशल मीडिया ने लोगों को सुख सुविधाएं प्रदान की है। आज की युवा पीढ़ी ने अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों और दोस्तों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेजने के लिए अपना नया जरिया इंटरनेट के माध्यमों को बना लिया है। जिसमें वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस आदि के द्वारा संदेश भेजते हैं। युवा पीढ़ी का कहना है कि इससे हमारा प्यार भरा संदेश भी हमारे अपनों तक पहुंच जाता है और इससे समय बचता है। साथ ही बिना मेहनत और चार्ज के बड़ी ही खूबसूरत तरीके से शुभ संदेश दिया जाता है। पहले जहां लोग न्यू ईयर पर एक-दूसरे के घर जाकर ग्री¨टग कार्ड देकर शुभकामनाएं देते थे। वहीं अब इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज कम हो गया है। नए साल पर बाजारों की शान बढ़ाने वाले ग्रीटिंग कार्ड अब सिर्फ दुकानों के लिए शोपीस बनकर रह गए हैं।
स्टिकर फीचर हैं पहली पसंद
छात्रा दिव्या का कहना है कि अब त्योहार कोई भी हो, सभी त्योहारों पर शुभकामना वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर के माध्यम से आसानी से भेजे जाते हैं। इसके साथ ही नए-नए स्टिकर और संदेश को देखकर सामने वाला भी खुश हो जाता है। इसके साथ ग्री¨टग कार्ड खरीदने के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
कौन करे इंतजार
छात्रा ज्योति शर्मा ने बताया कि जब मोबाइल और इंटरनेट से कुछ सेकेंड में ही हमारा संदेश जा सकता है। समय की भी बचत हो जाती है। उन्होंने बताया कि पहले ग्रीटिंग कॉर्ड देने के लिए दोस्तों के घर जाना पड़ता था और अब घर बैठे ही ही सोशल मीडिया की सहायता से भेजे जा सकते हैं। साथ ही किसी का इंतजार भी नहीं करना पड़ता हैं।
घाटे में व्यवसाय
चौक पर स्थित गिफ्ट गैलरी के दुकानदार बंटू ने बताया कि पिछले चार-पांच साल पहले तक लोगों में ग्रीटिंग का खास क्रेज होता था, लेकिन जब से मोबाइल और इंटरनेट का ज्यादा चलन हुआ है। तब से ग्रीटिंग की डिमांड हर साल घटती जा रही है। इस बार ग्रीटिंग कारोबार अभी से ही फीकी सी नजर आ आ रहा है। न्यू ईयर के लिए छोटे बच्चे ही ग्रीटिंग खरीद रहे हैं। मार्केट में 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक ग्रीटिंग कार्ड आए हुए हैं।