कानपुर की धरती पर तो क्या मां गंगा के लिए नंगे पांव उतरे पीएम

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

कानपुर:  मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए नमामि गंगा मिशन की बैठक के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कानपुर की धरती पर विशेष विमान से नीचे नंगे पांव उतरे। ऐसी अटकलें उस समय सोशल मीडिया पर शुरू हो गईं, जब उनकी विमान से उतरने वाली तस्वीर वायरल हुई। चर्चा रही कि मां गंगा के प्रति विशेष आस्था रखने वाले प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही निर्मल और अविरल प्रवाह मिला है। प्रधानमंत्री की मां गंगा की आस्था का ही नतीजा है कि कानपुर में सौ साल से ज्याद समय से गिरने वाला सीसामऊ नाला आज पूरी तरह बंद हो चुका है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दो दिन पहले आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मां गंगा के अविरल और निर्मल प्रवाह के लिए प्रधानमंत्री को सीधा श्रेय दिया था। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि नमामि गंगे परियोजना में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हो रहे काम का नतीजा है कि गंगा मइया का जल आचमन लायक हो गया है। इतना ही नहीं जहां पर कभी सीवर गिरता था वहां सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से कानपुर पहुंचे तो उनकी मां गंगा के प्रति आस्था को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। विशेष विमान से उतर रहे प्रधानमंत्री का फोटो वायरल हुआ, जिसमें उनके पैरों पर लोगों की नजर पड़ी तो नंगे पांव होने का कयास लगाया। कानपुर की धरती पर मां गंगा की आस्था के चलते प्रधानमंत्री के नंगे पांव उतरने की बातें लोग आपस में करने लगे शुरू हो गईं। हालांकि विमान से प्रधानमंत्री के नंगे पांव उतरने की किसी ने पुष्टि नहीं की है।