महीने के दूसरे शनिवार को यूपी के कोषागार और उप कोषागार रहेंगे बंद

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन राष्ट्रीय

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सभी कोषागार और उप कोषागार अब महीने के दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे। यह व्यवस्था दिसंबर से लागू होगी। प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
अभी प्रदेश के सभी कोषागार और उप कोषागार महीने के दूसरे शनिवार और स्थानीय अवकाशों को खुलते हैं। वहीं बैंक और सरकारी दफ्तर दूसरे शनिवार और स्थानीय अवकाशों को बंद रहते हैं। दूसरे शनिवार और स्थानीय अवकाशों पर खुलने के कारण कोषागार और उप कोषागार कर्मियों को साल में 15 दिन का मानदेय मिलता था। दूसरे शनिवार को कोषागारों में बंदी का आदेश प्रभावी होने पर अब यह मानदेय नहीं मिलेगा।