होमगार्ड वेतन और तैनाती घोटाले से कमांडेंट अलीगढ़ से गिरफ्तार

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

अलीगढ़: नोएडा में होमगार्ड के वेतन और तैनाती से जुड़े घोटाले के मामले में नोएडा पुलिस ने  अलीगढ़ में तैनात डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड्स राम नारायण को गिरफ्तार कर किया है। राम नारायण की 13 सितंबर को ही तैनाती हुई थी। इससे पहले नोएडा में जिला कमांडेंट के पद पर तैनात थे। इसी दौरान घोटाले में शामिल रहे।
जिला अस्पताल के पास हुआ था आवंटन
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के पास स्थित उन्हें आवास आवंटित किया गया था। लेकिन राम नारायण आवास में शिफ्ट नहीं हुए थे। गेस्ट हाउस में रह रहे थे। जहां से सुबह सिविल ड्रेस में आई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तारी की है।
नोएडा में भी हुईं गिरफ्तारी
नोएडा में फर्जी मस्टररोल तैयार कर गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों के वेतन में हुए लाखों के घोटाले की जांच के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। होमगार्ड वेतन घोटाले में चार बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें एडीसी सतीश, 2 प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर और तत्कालीन होमगार्ड कमाण्डेंट गिरफ्तार हुए हैं।
यह भी है साजिश हिस्सा
इससे पहले सूरजपुर स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय के एक बक्से में सोमवार रात आग लग गई। पुलिस जांच में पता चला है कि साजिशन उसी बक्से में आग लगाई गई, जिसमें होमगार्ड वेतन घोटाले से जुड़े मस्टर रोल रखे थे।