अभियान चलाकर जब्त की पालीथीन, वसूला जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: पालीथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए रविवार  को  जोरदार अभियान चलाकर पालीथीन जब्त कर ली। कार्रवाई से बाजार में हडकंप मचा रहा। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि अब पालीथीन रखी पाई गयी तो जुर्माना वसूलने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि पालीथीन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद दुकानदार पालीथीन में सामग्री देने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे धड़ल्ले से बाजार में पालीथीन का प्रयोग किया जा रहा है। रविवार को नगर मजिस्ट्रेट सुनील यादव व ईओ रश्मि भारती के नेतृत्व में फतेहगढ़ में धरपकड अभियान चलाया गया| जिसके चलते फतेहगढ़ बजाजा में दुकानदार विजय कुमार पर 62० ग्राम
पन्नी मिलने पर 5 हजार, महेश पुत्र बांकेलाल पर एक किलो पन्नी मिलने पर 10 हजार, भोलेपुर में बृजेश पुत्र रामेश्वर के पास से 800 ग्राम पालीथीन मिलने पर 5 हजार, धर्मेश पुत्र रामेशवर के पास 400 ग्राम पन्नी मिलने पर 2 हजार व भोलेपुर में ही सर्वेश की दुकान पर 450 ग्राम पन्नी जप्त कर दो हजार जुर्माना बसूल किया गया| टीम नें कुल 3270 ग्राम पालीथीन जप्त की इसके साथ ही 24 हजार जुर्माना वसूल किया गया| ईओ रश्मि भारती नें बताया कि अभियान जारी रहेगा|