6 दिन बाद बीडीएस टीम नें नष्ट किये गंगा में मिले “हैंड ग्रेंनेट”

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: 6 दिन तक बम निरोध टीम का इंतजार होंने के बाद आखिर शनिवार को उसे पीएसी की बीडीएस टीम नें नष्ट कर दिया| नष्ट होंने के दौरान दोनों बमों में तेज धमाका भी हुआ|
शनिवार दोपहर बाद 37 वाहिनी पीएसी कानपुर से बीडीएस टीम के प्लाटून कमांडर रामानंद के साथ कांस्टेबल सुशील कुमार, रंजीत सिंह, संजय सिंह पांचाल घाट दोनों हैंड ग्रेनेट लेकर पंहुचे| टीम नें पांचाल घाट वन विभाग के निकट गंगा की रेती में एक गड्डे में दोनों बमों को
रखा| जिसके बाद उनके ऊपर से कोयला आदि को रखकर डीजल डालकर आग लगा दी गयी|
आग लगने के 15 मिनट के बाद एक बम तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ| इसके बाद लगभग दो मिनट के बाद दूसरा  बम भी तेज आवाज के साथ फट गया|
बम फटता तो 100 मीटर तक करता तहस-नहस
प्लाटून कमांडर रामानन्द की माने तो हैंड ग्रेंनेट की मारक क्षमता लगभग 100  थी|लेकिन यदि यह फट जाते तो नुकसान कर सकते थे|