नोडल अधिकारी ने परखी विकास कार्यों की हकीकत

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद व जिले के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता का निरीक्षण कार्यक्रम हुआ| जिसमे उन्होंने कहा कि चौपाल में मजा आया लेकिन उतना नही जितना आना चाहिए| उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये|
विकास खण्ड बढ़पुर कि ग्राम पंचायत चाँदपुर के डीपीआरसी में नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता की चौपाल लगायी गयी| जंहा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की हकीकत जाननें का प्रयास किया गया| नोडल अधिकारी नें आयुष्मान, उज्ज्वल योजना, विधवा और विकलांग पेंशन, पीएम आवास योजना आदि की हकीकत से रूबरू हुए|
नोडल अधिकारी के सामने खानपुर कोटेदार राकेश राजन कटियार के कोटे से राशन लेंने से ग्रामीणों नें इंकार कर दिया|  क्योंकि वर्तमान में कोटा खानपुर में संचालित है| नोडल अधिकारी नें एसडीएम सदर अनिल कुमार को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही ग्रामीणों नें खडंजा निर्माण कराने की मांग की तो नोडल अधिकारी नें एसडीएम सदर से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिये| आयुष्मान योजना की सत्यता परख रहे नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता से ग्रामीण पुत्तु सिंह नें उनका आयुष्मान कार्ड ना बनने की शिकायत की|  सचिव सुधीर श्रीवास्तव नें बताया कि पुत्तु सिंह का पात्र सूची में नाम ही नही है| जिसके बाद नोडल अधिकारी नें सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया से किसी सरकारी योजना के तहत पुत्तु सिंह को चिकित्सीय लाभ दिलाने को कहा | रोजगार सेबक लोकेश कुमार से जॉब कार्ड के विषय में जानकारी ली| अधिकारियों के सामने ग्रामीणों नें शिकायत करते हुए कहा कि विरासत चढानें के नाम लेखपाल 5 से 10 हजार रूपये लेते है|
उन्होंने बच्चो की अन्न प्रसान खीर खिलाकर किया और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की|  उनका कहना था कि सरकार नें  जिन योजनाओ को चलाया है उनके पात्रों को लाभ मिल रहा है या नही यह देखनें के लिए बैठक का आयोजन किया गया है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर, वीडियो भावना यादव, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी भास्कर, सचिव सुधीर श्रीवास्तव आदि रहे|