चार दिन के लिए त्योहार पर बैंक बंद, एटीएम पर बढ़ेगा भार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

कानपुर: शनिवार से बैंक चार दिन के लिए बंद हो गए लेकिन त्योहार के दौरान एटीएम में नकदी की कमी नहीं होने दी जाएगी। बैंकों ने अलग-अलग व्यवस्था कर ली है, सबसे ज्यादा एटीएम वाले भारतीय स्टेट बैंक ने चार दिन की छुïट्टी के दौरान दो दिन सभी एटीएम में नकदी डालने की व्यवस्था की है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक 28 अक्टूबर को अपने एटीएम में कैश डालेगा। शुक्रवार शाम से ही बैंकों के एटीएम में लोड बढ़ गया।
शनिवार से बैंकों में चार दिन की अवकाश हो गया हैं। हालांकि नरक चतुर्दशी शनिवार को है लेकिन यह माह का चौथा शनिवार भी है, इसलिए छुट्टी है| रविवार को तो वैसे भी दीपावली है| इसलिए इस दिन भी छुट्टी है। सोमवार को परेवा और मंगलवार को भाई दूज का अवकाश है। इस तरह बैंक अब बुधवार को खुलेंगे।
शहर में स्टेट बैंक सहित अन्य बैंको के एटीएम हैं। स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक दिव्यांशु रंजन के मुताबिक चार दिन के अवकाश के दौरान एटीएम खाली नहीं रहेंगे। शुक्रवार की शाम को तो सभी एटीएम में पर्याप्त नकदी डाली ही गई है। इसके अलावा शनिवार और मंगलवार को फिर नकदी डाली जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक के कार्यवाहक उप महाप्रबंधक महेश रस्तोगी के मुताबिक धनतेरस को देखते हुए शुक्रवार शाम को पर्याप्त नकदी डाली गई है। अब सोमवार को फिर नकदी डाली जाएगी। इसके लिए चेस्ट खोलने के निर्देश हैं।