फर्रुखाबाद: दीपोत्सव के त्योहार दीपावली को ले कर जहां घरों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीपावली को ले घरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है। वही दूसरी ओर बाजार में धनतेरस व दीपावली को लेकर जरूरी सामानों के दुकान सजने लगी है। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व रंग-बरंगे बिजली के बल्बों से लेकर अन्य सजावटी सामानों से बाजार गुलजार हो चुका है। सार्वजनिक स्थलों सहित मंदिरों में भी स्वच्छता को लेकर काम चल रहा है। कुम्हार मिट्टी के दीये लेकर बाजार पहुंचने लगे है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दो सौ से अधिक दीये के दुकान सज गए है। वही बाजार में रंग-बिरंग के दीया सहित सजावटी सामानों के दुकानों पर भीड़ दिखने लगी है। इन सब के बीच पटाखों का बाजार नरम दिख रहा है। जानकार बताते है कि जैसे-जैसे दीपावली का समय नजदीक आएगा, पटाखों के व्यापार में तेजी दिखेगी। वही दूसरी ओर धनतेरस के दिन खरीदारी को लोग टीवी, फ्रीज, वाशिग मशीन, लैपटॉप, वाहन, जेवर आदि के शो रूम में अपनी पसंद के सामानों की बुकिग कराते दिखे। बाइक व वाहन के शोरूम में बुकिग को ले सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है। कुछ शोरूम संचालक धनतेरस पर वाहनों की डिलेवरी के लिए हाथ खड़े करने शुरू कर दिये है।
रंग-बिरंगे बल्ब की बढ़ी मांग
मिट्टी से बने दीया की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक दीया व मोमबती लेने लगे है। बाजार में 50 रुपये में 25 दीया व मोमबती उपलब्ध है। दुकानदार दिनेश का कहना है कि रंगीन झालर, एलईडी, फूल छाप, रॉफ, श्रीकलश, दीया व मोमबत्ती का स्टॉक थोक विक्रेताओं के पास समाप्त हो चुका है। बाजार में इसकी सर्वाधिक मांग के कारण खुदरा बाजार में इसके बाद बढ़ने के आसार है। लोग सजावटी सामानों की खरीदारी को पहुंचने लगे है। बच्चे भी अपनी पसंद के सामान खरीद रहे हैं।
बाजार में पहुंचा मिट्टी व रंग-बिरंग के दीया
दीपावली को ले बाजार में मिट्टी के दीया के साथ रंग-बिरंग के दीये पहुंच चुके है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मिट्टी के दीया की दुकानें सज चुकी है। वही कई जगहों पर रंग-बिरंग के दीया भी मिल रहे है। यह दीया युवा वर्गो को खुब लुभा रहा है। कोई सभी रंगों के एक-एक तो कोई आवश्यकता अनुसार इसकी खरीदारी कर रहा है। बाजार में रंगीन दीया की कीमत 10 से 25 रुपये प्रति पीस पर उपलब्ध है। लोगों के बीच यह भी चर्चा सुनने को मिल रही है कि मिट्टी के दीपों का ही उपयोग होना चाहिए। सोशल साइट्स पर भी इस तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं।
लक्ष्मी-गणेश मूर्ति की सजी दुकानें
बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की दुकानें सज गई हैं। स्थाई दुकानों के अलावा फुटपाथों पर सैकड़ों दुकान विभिन्न चौक-चौराहों पर खुली है। लोगों खरीदारी भी शुरू कर चुके है। मूर्तियों को आकर्षक रंग-रोगन के साथ बेहतर स्वरूप दिया गया है। सभी साइज व कीमत में ये बाजार में उपलब्ध हैं। लोग आवश्यकता व बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।
मिठाई की दुकानों पर भी तैयारी
दीपावाली को ले मिठाई की भी अच्छी-खासी मांग होती है। सभी लोग अपनी आवश्यकतानुसार इसकी खरीद करते हैं। इसके लिए मिठाई की दुकानों में कई दिनों से तैयारी चल रही है। हालांकि इस अवसर पर अस्थाई दुकानें भी सजती हैं, लेकिन विश्वसनीय दुकानों पर ग्राहकों की सर्वाधिक भीड़ होती है। दीपावली में नकली मिठाईयों के आने की भी चर्चा रहती है। इस बात को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बात की निगरानी के लिए सक्रिय है।
जाम से निपटने की तैयारी
बाजारों में धनतेरस, दीपावली व छठ को लेकर बढ़ रही भीड़ से लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस मुतैद रहेगी| पुलिस को लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है| वह खुद भी पूरी तरह नजर रखेंगे| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़