पुष्पेन्द्र को न्याय दिलाने को सपा नें डीएम कार्यालय घेरा

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: झांसी में पुलिस की गोली से मारे गये पुष्पेन्द्र यादव की मौत के बाद सपा आक्रोशित है| सपा नें एनकाउंटर को फर्जी होनें का आरोप लगाते हुए मृतक को न्याय दिलाने के लिए  डीएम कार्यालय घेरा और नारेबाजी की|
बुधवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच प्रदर्शन किया| सपा नें कहा कि मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को न्याय दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने तथा मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की| इसके साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम विवेक श्रीवास्तव को दिया|
सपा नें आरोप लगाया कि सरकार घटना की सच्चाई को छिपाने का प्रयास कर रही है तथा दोषी पुलिस वालों को बचाने की लगातार कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार हत्याओं से प्रदेश की जनता सहमी हुई है। रोजगार देने का वादा करने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को बेरोजगार बना रही है तथा रोजगार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश का किसान, युवा, छात्र, बेरोजगार, व्यापारी, मजदूर पूरी तरह से पीड़ित है, कृषि प्रधान देश में किसान कराह रहा है।
इस अवसर पूर्व जिला महासचिव राधेश्याम श्रीवास्तव,अजय यादव, हिम्मत सिंह, शिवम बाथम, होरीलाल सक्सेना, रितेश सिंह, भानु प्रताप कठेरिया, रतिराम सक्सेना, विमल कटियार, राजन प्रजापति, दीपक मिश्रा, राज कटियार धीरेंद्र सिंह आदि रहे |