हाय री महंगाई: प्याज से लदा ट्रक ‘किडनैप्ड, चालक फरार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

मेरठ: सब्जी की बढ़ती कीमतों के कारण अब इनके मामले में भी अपराध होने लगे है। प्याज तथा टमाटर दिनो-दिन महंगे होते जा रहे हैं। इसी कारण दिल्ली से जयपुर भेजा गया प्याज से भरा ट्रक किडनैप्ड हो गया है। तीन दिन पहले से मेरठ ने जयपुर से लिए निकला ट्रक अभी तक वहां नहीं पहुंचा है।
दिल्ली से जयपुर जा रहा प्याज लदा ट्रक तीन दिन पहले बीच रास्ते से ही गायब हो गया। इस बड़े प्रकरण में मेरठ के लिसाड़ीगेट के मजीदनगर निवासी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। उसकी तलाश में सोमवार को दिल्ली पुलिस मजीदनगर पहुंची, मगर वहां चालक नहीं मिला। बताया गया कि दिल्ली पुलिस टीम के पहुंचने से चंद मिनट पहले ही वह फरार हो गया।
मजीदनगर निवासी फिरोज उर्फ पप्पू ट्रक चलाता है। कई दिन पूर्व जयपुर के व्यापारी ने दिल्ली की गाजीपुर मंडी के एक आढ़ती को प्याज का ऑर्डर दिया था। तीन दिन पूर्व फिरोज ट्रक में मंडी से लाखों रुपये कीमत की प्याज भरकर जयपुर के लिए चला। तीन दिन में भी जब ट्रक जयपुर नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने आढ़ती से फोन पर बात की। आढ़ती ने संबंधित थाने में अमानत में खयानत का केस दर्ज करा दिया।
सोमवार को व्यापारी दिल्ली पहुंचा। यहां से व्यापारी और आढ़ती पहले लिसाड़ीगेट थाना, फिर पुलिस के साथ मजीदनगर में ट्रक ड्राइवर फिरोज के पते पर पहुंचे। परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस लौट गई। इंस्पेक्टर नजीर अली खान का कहना है कि ड्राइवर की तलाश कर दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।