तालाबों को डस्टबिन ना बनने दें अफसर: सांसद

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:  कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ सभागार में आयोजित की गई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों को डस्टबिन ना बनाया जाए|
सांसद की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में उन्होंने कहा कि लोग कूड़ा  मार्ग के किनारे डाल देते हैं| वह अपनी भूमि या खेत में गोबर या कूड़ा डालें| क्षेत्रों के तालाबों को डस्टबिन में तब्दील बिल्कुल ना करें|  उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो तो अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें| सांसद ने कहा कि हैंडपम्प के पानी को भूमिगत पानी में डिस्चार्ज करने की योजना पर कार्य
करें| मुरहास से आने वाले मार्ग की मरम्मत कराई जाए| सांसद ने एमआईसी कालेज फतेहगढ़ के लिए वजट मंजूर कर निर्माण कार्य कराया जाये|
विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कूड़ा डंप करने का स्थान नवोदय विद्यालय से दूर किया जाए| विद्यालय के शिक्षक व छात्र  प्रभावित ना हो|उन्होंने कहा मोहम्मदाबाद के जूना ताजपुर में सफाई कर्मी नियुक्त है या नहीं इस बात की जांच करें और यदि जांच में सही मिले तो कार्रवाई भी की जाए|
सीडीओ डॉ० राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि फर्रुखाबाद ईओ सांसद व विधायकों से समन्वय स्थापित कर जनपद के योग्य स्थानों पर स्टेशन आदि को वृक्षारोपण  करें| विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 से 15 के मध्य बने शौचालयों की जांच कर दुरुपयोग किए गए धन को प्रधानों से वसूला जाए|
विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य आदि ने भी विचार रखे|