बड़ी खबर: शिक्षामित्र के तीन गोली मार बदमाशों ने घर में की लूट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती देर रात शिक्षामित्र के घर बदमाशों ने हमला बोला| जाग जाने पर शिक्षामित्र और उसकी बहन नें बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया| जिससे एक बदमाश नें शिक्षामित्र के ऊपर तीन गोली मार दी| जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गया| बेख़ौफ़ बदमाश नकदी व जेबरात लेकर फरार हो गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी रमेश पुत्र रामदुलारे प्राथमिक विधालय खेडा बिहार सुल्तानपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है| बीती रात वह दूसरी मंजिल पर सो रहा था| ऊपर ही उसकी बहन 22 वर्षीय रचना लेटी थी|  देर रात लगभग 1 बजे चोरों नें छत पर चढ़कर ऊपर बने कमरे में लूट शुरू की| आवाज सुनकर रमेश की आँख खुल गयी| उसने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया| उसी समय उसकी आबाज सुनकर उसकी बहन भी जाग गयी| उसने भी बदमाश के पीछे से बाल पकड़ लिये|
अपने साथी को चंगुल में फंसता देख एक बदमाश नें रमेश के तीन गोली मार दी| उसकी बहन को भी पीटकर जख्मी कर दिया और मौके से 20 हजार की नकदी और जेबरात लेकर फरार हो गये| ग्राम प्रधान ग्रीश नें पखना चौकी इंचार्ज अमित कुमार को घटना की सूचना दी| जिसके बाद वह मौके पर पंहुचे| परिजन उसे निजी वाहन से पहले सीएचसी लेकर पंहुचे और उसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लोहिया अस्पताल से भी उसे हालत नाजुक होनें पर उसे रिफर कर दिया गया|
कुछ दिन बाद रमेश की है गोदभराई 
बहन रचना नें बताया कि भाई का विवाह तय हो गया है| उसकी नवरात्रों में ही गोदभराई आदि  की रश्म होनें वाली थी| घर में विवाह आदि की खुशियाँ थी| लेकिन बदमाशों नें रमेश के गोली मारकर खुशियों को मातम में बदल दिया|
18  से 25 की उम्र के थे बदमाश
मौके पर भाई के बदमाशों से लोहा लेनें वाली रचना नें बताया कि लूट और  गोली मारनें की
घटना करने वाले बदमाश 18 से 25 की उम्र के दुबले पतले युवक थे| घटना बीती रात एक बजे हुई| उसके बाद दूसरे दिन फिल्ड यूनिट और स्वाट टीम घटना पर जाँच पड़ताल करने पंहुची|
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार नें बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| जाँच पड़ताल की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|