पॉलीथिन जमा करो और जीतो नकद ईनाम, गांधी जयंती पर सीएम योगी करेंगे अपील

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ: गांधी जयंती पर लखनऊ में स्वच्छता की दौड़ होगी। इस रैली में सबकी भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री खुद अभियान में प्रतिभाग करेंंगे और झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे।मंंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के मुताबिक, प्रधानमंत्री का संकल्प है कि इस बार दो अक्टूबर को जब हम बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे, बल्कि पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न संस्थाओं, स्कूल/कालेजों व आम जनमानस को जोड़ते हुए प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान एक जन-आंदोलन के रूप में चलाया जाना है। दो अक्टूबर को सुबह आठ बजे से 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रतिभाग कर श्रमदान किया जाएगा, उसके बाद स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा कपड़े के थैलों का वितरण किया जाएगा।सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ अभियान, मिलेगा एक लकी कूपन
दो अक्टूबर को राजधानी में सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत को नगर निगम एक सकारात्मक तरीके से करने जा रहा है। नगर निगम द्वारा आयोजित रैली शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी। इसके साथ ही जो व्यक्ति 1090 चौराहे पर पहुंचकर एक किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन को जमा कराएगा उसको एक लकी कूपन दिया जाएगा। तीन अक्टूबर को ड्रा होगा भाग्यशाली विजेताओं को क्रमश: 25,15,10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही तीन अक्टूबर से शहर के विभिन्न इलाकों के खाली भूखंडों से गंदगी साफ करने के बड़े अभियान को भी शुरू किया जाएगा शहर के प्रत्येक जोन में खाली भूखंडों से गंदगी साफ की जाएगी, जिससे शहर में सफाई को नया आयाम मिले।