धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्री रामलीला परिषद की ओर से फतेहगढ़ में भगवान शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे। जगह-जगह भगवान शिव की बारात का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

फतेहगढ़ के श्री रामनिवास सब्जी मंडी में भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। एमआईसी तिराहे से शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल स्वरूपों की परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने आरती उतार कर पूजा अर्चना की। शिव बारात में निकाली गई शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों को देखकर लोगों का मन मोह गया। सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी।

इसके साथ ही साथ ब्रह्मा जी, श्री हरि-लक्ष्मी, शुक्र-शनि देव, सूर्य भगवान, नारद जी, हिमाचल पार्वती, राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न आदि की मनमोहन झांकियां लोगों को देखने को मिली। जगह-जगह श्रद्धालुओं नृत्य करते नजर आए। इस दौरान पंकज अग्रवाल, चमन टंडन, अतुल मिश्रा ,मुन्नालाल, संजय रस्तोगी, पंकज प्रकाश, अभिषेक श्रीवास्तव, लक्ष्मण टंडन, रानू दीक्षित व  पवन गुप्ता आदि रहे।