आरपीएफ व एनसीसी ने चलाया स्वच्छता अभियान

FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो)  स्वच्छता पखवाड़ा के आरपीएफ व एनसीसी की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया| इसके बाद यात्रियों को पॉलीथिन या प्लास्टिक का प्रयोग भी बंद करने की सलाह दी गयी|
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियन के साथ ही रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल बुकिंग हाल, प्लेटफॉर्म फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ट्रैक पर साफ सफाई की गयी तथा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया बंद करने के आदि पर जागरूक किया|
वही गंदगी फ़ैलाने वाले 25 लोगों पर 25 हजार का जुर्माना बसूल किया गया| आरपीएफ निरीक्षक जितेन्द्र कुमार जेएनआई को बताया कि अभियान बीते 16 सितम्बर से जारी है| जो 2 अक्टूबर तक चलेगा| प्लेटफार्म पर गंदगी फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है|