जनक्रांति पार्टी नेताओं ने सपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने आज समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव पर चुन-चुन कर प्रहार करते हुए कहा कि वह बफादार नहीं हैं|

श्री राजपूत ने अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि नरेन्द्र सिंह यादव यह कतई नहीं चाहते हैं कि उनके समाज का कोई भी व्यक्ति आगे बड़े इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं| इसी लिए उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपनी भाभी मंजूलता का भी वोट बसपा प्रत्याशी को देकर चुनाव जितवाया|

उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र ने पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी तथा लोक सभा के प्रत्याशी चन्द्र भूषण सिंह उर्फ़ मुन्नू बाबू के साथ भी बफादारी नहीं निभाई| श्री राजपूत ने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोग ही उनके किये की सजा देंगें| बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे|