तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण न होने पर होगा आन्दोलन: शर्मा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद् में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने आज यहाँ कहा कि तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण  के लिए सरकार को नवम्बर माह तक का समय दिया है|

रस्तोगी कालेज में आयोजित शिक्षक संघ के जिला सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया तो उसके बाद आंदोलन किया जाएगा| उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण शिक्षक राष्ट्र निर्माण के संकल्प को निष्ठा के साथ पूरा नहीं कर पा रहे हैं| भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए शिक्षकों को संगठित होकर संकल्प लेना होगा|

श्री शर्मा ने १९६८ के शिक्षक आंदोलन में जेल जाने वाले प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र चतुर्वेदी आदि करीब दो दर्जन शिक्षकों को साल उड़ाकर सम्मानित किया गया| छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि श्री शर्मा का स्वागत किया| शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, महामंत्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष मोहित तिवारी, अमित गौर, महिपाल सिंह आदि ने श्री शर्मा का जोरदार स्वागत किया|