फर्रुखाबाद: जिले में दूसरों को प्रेरित करने वाली खाकी खुद ही नियमों को तोड़ रही है। सरकार ने बगैर हेलमेट कार सवारों को सीट बेल्ट और बाइक सबारों को हेलमेट लगाने का फरमान जारी किया गया है। वही पुलिस यदि इन नियमों का पालन नही करती तो उनको जुर्माना देना होगा| लेकिन पालन कराने के जिम्मेदार पुलिस के सिर पर अब भी वाहन चलाते समय हेलमेट कम ही दिख रहा है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि खाकी की हनक से कोई भी दिक्कत नहीं होती है। जांच पड़ताल में भी विभागीय होने के नाते अभयदान दे दिया जाता है।
दोपहिया वाहनों को हेलमेट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस वाले जगह-जगह कार्यक्रम करके लोगों को बता रहे हैं कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है। सिपाही तो सिपाही दारोगा जी भी नियमों को तोड़ने में पीछे नहीं दिख रहे हैं। बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वर्दी धारी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों पर आखिर कब लगाम लगेगी। इसका जवाब किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास शायद ही होगा।
समाचार में जो तस्वीरें आप देख रहे है वह जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय के साथ ही पुलिस लाइन गेट की है| जिसके सामने से गुजर रहे पुलिस कर्मी बिना हेलमेट किस तरह से ट्राफिक नियमों को तोड़ रहे है| वह तो साफ दिख रहा है|