फसल सूखने से आक्रोशित ग्रामीणों नें बिजली घर घेरा

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बिजली कम आने से नलकूप पानी नही दे रहे है| जिससे क्षेत्र की फसले सूख रही है| किसानों ने आक्रोशित होकर बिजली घर पर हंगामा किया|
कोतवाली क्षेत्र के खिमसेपुर स्थित विधुत उपकेंद्र है| जिस पर गुरुवार को लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण पंहुचे और हंगामा किया| ग्रामीणों नें कहा कि उनके खेतों में इस समय मक्के और धान की फसल खड़ी है| लेकिन बिजली ठीक से ना आने पर उनके नलकूप नही चल पा रहे| जिससे फसलें सूख रही है| ग्रामीणों नें कहा यदि व्यवस्था ठीक नही हुई तो किसान को लम्बा नुकसान होगा|
इसके साथ ही ग्रामीणों नें अपने हक की बिजली पाने के किये जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना देने की भी चेतावनी दी| हंगामा कर रहे ग्रामीण धर्मवीर पुत्र लालाराम निवासी रठौरा, राजेश व विजय दुबे निवासी सलेमपुर नें बताया उनके पास कई-कई बीघा खेत में धान व मक्के की फसल खड़ी है| जो पूरी तरह सूखने की कंगार पर है| जेई विनोद कुमार यादव ने बताया नीमकरोरी पावर हाउस से जितनी बिजली मिलती है उतनी हम ग्रामीणों को देते हैं ग्रामीणों को देने का समय 10 घंटा है लेकिन नीमकरोरी पावर हाउस से बिजली पूरी नहीं मिलती है इसलिए हम ग्रामीणों को पूरी बिजली नहीं दे पा रहे हैं