स्नातक चुनाव फतेह करने को बीजेपी ने बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: आगामी दिनों में होने वाले स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा नें अपनी रणनीति बनायी| इसके साथ ही साथ सभी को जिम्मेदारी का अहसास कराया|
नगर के आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में आगामी प्रस्तावित स्नातक चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं स्नातक क्षेत्र संयोजक सत्यपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी दमदारी से स्नातक का चुनाव लड़ेगी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय श्री प्राप्त होगी|  इसके लिए स्नातक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी के साथ जुटना पड़ेगा सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं को 2017 तक के स्नातक व्यक्तियों तक पहुंचकर उनके वोट बनवाने का कार्य करना पड़ेगा। वोट बनाने के लिए पार्टी द्वारा फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं| उस फॉर्म को भरकर निर्वाचन आयोग में जमा कराने का कार्य करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा स्नातक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से संपर्क बना कर उनको मतदाता बनाने का कार्य करें, जिससे वह अपने मतों का प्रयोग चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने में कर सकें।
स्नातक क्षेत्र जिला संयोजक अशोक कटियार ने बताया यह चुनाव पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| उन्होंने बताया जनपद में आगरा खंड स्नातक क्षेत्र में 11 बूथ हैं इन बूथों पर भी पार्टी द्वारा संयोजक तय किए गए हैं जो स्नातक क्षेत्र चुनाव में कार्य को विस्तार देंगे|
इस दौरान जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,धर्मेंद्र राजपूत,जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता,भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी,दिनेश मिश्रा,अनिल तिवारी,मनीष मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव आदि रहे|