फर्रुखाबाद: शासन के फरमान के बाद कार्यवाही करने गये अधिकारियों को बीच बजार विरोध का सामना करना पड़ा| करीब घंटे भर चले विवाद के बाद अधिकारी पकड़ी गयी पॉलीथिन के खिलाफ दुकानदार पर कार्यवाही कर सके| फ़िलहाल पालिका नें तीन जगह छापेमारी कर 52 हजार जुर्माना वसूला|
नगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर चौहान, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ के साथ ही नगर पालिका ईओ रश्मि भारती नें सबसे पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के मदारबाड़ी चौराहा स्थित किराना दुकानदार इमरान उर्फ़ बंटी पुत्र रसीद अहमद की दुकान पर छापा मारा| उसकी दुकान पर पालिका को 9 किलो 500 ग्राम पॉलीथिन बरामद की|
जिस पर दुकानदार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया गया| उसकी पॉलीथिन भी जप्त कर ली गयी| इसके बाद टीम ने किराना बाजार स्थित खंडेलवाल की दुकान पर छापेमारी की| जंहा 1 कुंतल 5 किलो पॉलीथिन जप्त की गयी| उन पर भी 25 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया| इस दुकान पर दुकानदार के साथ ईओ पालिका की झडप हुई| दुकानदार शैलेशखड़ेलवाल ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्यवाही की गयी| जिसके बाद ईओ और नगर मजिस्ट्रेट नें दुकानदार को शासना देश दिखाया| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद कार्यवाही पूर्ण करा पायी|
वही पालिका नें बुरावाली गली में न्यू सुमन बेकारी पर भी 900 ग्राम पॉलीथिन मिली| उस पर भी एक हजार जुर्माना वसूल किया गया| इस दौरान पालिका के कर निरीक्षक वीरेंद्र पटेल, देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह व जेई गौरव मिश्रा आदि रहे|